खराब लाइफस्टाइल की वजह से एक्स्ट्रा फैट भी शरीर के अंदर-बाहर घुसपैठ करता है और उसके अतिक्रमण से 100 रोगों की एंट्री होती है।
चुनावी दंगल हो या फिर राजनीतिक दांव-पेच विकास की बात हो या फिर स्वच्छता की बुलडोजर की आवाज पूरे देश में गूंज रही है।
आलम ये है कि जब हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारत आए तो वो भी बुलडोजर की शानदार सवारी करते दिखाई दिए।
बुलडोजर को लेकर हालिया ड्रामे को छोड़ भी दें तो काम के लिहाज से बुलडोजर का इजाद बड़ी क्रांति है।
टारगेट पर कोई भी हो,मिनटो में काया पलट कर देता है बुलडोजर, जिससे आप इसका मुकाबला कर सकते हैं और वो है पावर योग।
दोनों का काम भी मिलता जुलता है। पावर योग भी शरीर के अंदर और बाहर के एनक्रोचमेंट को हटाने का काम करता है।
एक और अतिक्रमण है शरीर में मौजूद टॉक्सिंस, जिनकी वजह से लंग्स के साथ-साथ कई इंटरनल ऑर्गन्स इफेक्ट होते हैं
चलिए आज शरीर में हो चुके एनक्रोचमेंट को हटाया जाए ताकि रोगों से बचा जा सके
इसीलिए स्वामी रामदेव के साथ आज योगिक बुलडोजर चलाते हैं और 7 दिन में एक्स्ट्रा फैट से मुक्ति पाते हैं।